Follow Us:

हिमाचल में आज भी मौसम बेईमान, कहीं धूप तो कहीं बारिश के आसार

डेस्क |

लोकसभा चुनावों के आख़िरी चरण के चुनाव आज यानी 19 मई को होने जा रहे हैं। 7 राज्यों की 59 सीटों पर आज मतदान होगा और उसके बाद मतदान का सिलसिला थम जाएगा। इसी बीच हिमाचल में वोट होने हैं और यहां का मौसम हर बार की तरह एक बार फ़िर वोटिंग के दौरान परेशानी का कारण बन सकता है।

हिमाचल के कई निचले इलाकों में बारिश होने के आसार नज़र आ रहे हैं, जबकि कई जगहों पर सुबह सवेरे धूप खिली नज़र आई। धूप के साथ-साथ बादलों का चलन भी जारी है और हवाओं के साथ लगातार मौसम बदलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक मौसम विभाग की ओर से इस बारे में पूरी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। लेकिन पिछले कल से लगातार बदल रहे मौसम के चलते रविवार को भी मौसम बेईमान रहने की संभावना जताई जा रही है।