हिमाचल प्रदेश में मई के महिने में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। आए दिन मौसम ख़राब होने की ख़बर आ रही है, जिसके चलते किसानों को इसका भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। रविवार को मौसम साफ़ होते ही किसान सुबह से ही अपनी फ़सल काटने में डटे हैं। इसके साथ ही कई जगहों पर किसान फ़सल की थ्रैशिंग भी करवा रहे हैं।
इन किसानों को ये डर भी है कि कहीं फ़िर मौसम करवट न बदले और उनकी फ़सल को कोई नुकसान न पहुंचे। इससे पहले भी 30 अप्रैल से 3 मई तक लगातार मौसम ख़राब रहा और लोगों को इस दौरान भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा।