Follow Us:

आगामी 2 घंटों में इन जिलों में हो सकती है बारिश और गरज-बौछार

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में जून के माह में गर्मी का रोद्र रूप देखने को मिला है। अभी पहली ही तारीख़ हुई है कि लोगों ने गर्मी से हाय-हाय करना शुरू कर दी है। इसी बीच अब गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आगामी 2 से 3 घंटे में कई जिलों में बारिश, गरज-बौछार हो सकती है।

शिमला, सोलन, मंडी और कांगड़ा जिले के कई ऊपरी हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही निचले इलाकों में कुछ हद तक छींटे पड़ सकते हैं। याद रहे कि मई महीने के आख़िर तक हिमाचल के मौसम में सही तरीके से गर्मी का मौसम आना शुरू हुआ था। इससे पहले मई के महीनों में आए दिन होती बारिश के चलते मौसम में ठंडक थी।