Follow Us:

ऊना में बढ़ रहा तापमान, 30 अप्रैल को बिगड़ सकता है मौसम

रविंद्र |

चुनावी मौसम के बीच हिमाचल प्रदेश में कुदरत की लुक्का-छिप्पी लगातार जारी है। अप्रैल का महीना ख़त्म होने की कग़ार पर है, लेकिन अभी तक वैसी गर्मी नहीं पड़ी जो पिछले साल इनदिनों में हुआ करती थी। ऊपरी इलाकों में अभी तक ठंड का वातावरण बना हुआ है जबकि निचले इलाकों में कुछ हद तक गर्मी बढ़ने लगी है। लेकिन हिमाचल के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां गर्मी अभी से ही अपना भयंकर रूप दिखाने लगी है।

ऊना और बिलासपुर जिला में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को ऊना का तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस का रहा, जबकि बिलासपुर में भी 37 डिग्री तक का तापमान दर्ज होने की सूचना है। हालांकि देश की राजधानी में मौजूदा वक़्त में तापमान 41.9 दर्ज किया गया है, लेकिन हिमाचल की पहाड़ियां भी अब आग से तपना एक तरह से शुरू हो चुकी है औऱ मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है।

उधर, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आगामी 30 अप्रैल को प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ गरज बौछार हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।