Follow Us:

हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष होगा कोई अधिकारी ,राजनेता नहीं

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद को लेकर हिमाचल और बाहर से 33 आवेदन सरकार के पास आये हैं और इस बार कोई राजनेता नहीं बल्कि अधिकारी इस बोर्ड का चेयरमैन बनाने जा रहा हैं। 14 January 2019 तक सरकार को इससे जुड़े 33 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सरकार ने इस बार नियमो में बदलाव करके शैक्षिक योगयता का मापदंड इसके लिए निर्धारित किया है और उसी के तहत ये नियुक्ति होने जा रही है। ये किसी पर्यावरण विध्या अधिकारी को जल्दी ही सरकार ये जिम्मेदारी दे सकती है।

इनमें से हो सकती है किसी एक की नियुक्ति

माना जा रहा है की शिक्षा के साथ-साथ जिसकी बीजेपी, संघ में अच्छी पकड़ होगी उसका बनाना तय है। किरण बाला ,मधुबाला सोनी ,सर्वजीत सिंह ,संजय सूद ,विजय कुमार ठाकुर ,सत्येंदर गुलेरिआ ,कुलविंदर सिंह ,विश्वजीत बंसल ,नरेंदर शर्मा ,सवर्ण कुमार ,कृष्ण लाल ठाकुर ,निशीथ कुमार ,चेतन जोशी ,अमित वर्मा ,एसपी कत्याल ,सुनील चौधरी ,जयसिंघ ,आरसी कंग ,अशोक वर्मा ,सतृष्ण कुमार ,प्रोफेसर प्रमोद शर्मा ,चंदरशेखर ,अजय शर्मा ,शशि कांटा ,श्रवण कुमार ,संजय गुलेरिअ ,भारत राज रावत ,महेन्दर पॉल ,रणजीत वर्मा ने इस पद के लिए आवेदन किये हैं।