Follow Us:

जीते प्रत्याशी मनाने लगे जश्न, बजे ढोल-लगी धामें

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों के लिए अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों की नाम घोषित कर दिये गए। एक ओर बीजेपी जहां 39 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस अभी तक केवल 19 पर जीत हासिल कर पाई है। लेकिन, ऐसे में जिन प्रत्याशियों ने आसानी से जीत हासिल की है, उन्होंने दोपहर बाद से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

हर जगहों में लोग ढोल नगाड़ो कें साथ जश्न मना रहे हैं। उपरी इलाकों में जीते नेता पारंपरिक रिवाजों को निभाते हुए नाटी आदी कर रहे हैं। वहीं, समाचार फर्स्ट के पास ऐसी भी कई तस्वीरें आई हैं जिनमें लोग जीत की खुशी ही नहीं बल्कि हिमाचल का पारंपरिक खाना 'धाम' परोस रहे हैं। कई जगहों में ये धामें दोपहर से ही लगी पड़ी हैं, जबकि कई जगहों पर बकरे का मीट भी सर्व किया जा रहा है।

लिहाजा, यहां खुशी का जश्न शराब-मीट के बगैर नहीं मुमकीन नहीं। चाहे शादी हो या कोई पार्टी ढोल नगाड़ों के बीच इन दो चीजों का चलन तो यहां के लोगों की आदत बन गया है।