प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को राहत भरी खबर आई है। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 755 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 1227 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। मामले कम आने की बजह सैंपलिंग हैं क्योंकि प्रदेश में आज 4130 सैंपल ही जांच के लिए लगाए गए हैं जिस वजह से पॉजिटिव मामले भी कम आए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है। इसमें से एक मौत कांगड़ा और मंडी जिला में हुई है। इन 2 मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3916 हो गया है।
आज आए मामलों में बिलासपुर से 14, चंबा 21, हमीरपुर 72, कांगड़ा 151, किन्नौर 1, कु्ल्लू 18, मंडी 83, शिमला 124, सिरमौर 87, सोलन 121 और ऊना से 63 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 260321 हो गया है। इसमें से 16821 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 239550 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।
बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना के 4130 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 2802 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं जबकि 610 पॉजिटिव आए हैं। अभी 718 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।