Follow Us:

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की फाइनल डेटशीट की जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। 12वीं कक्षा का परीक्षाएं 15 फरवरी से और 10वीं कक्षा की 22 फरवरी से प्रैक्टिकल होंगे। जबकि चार मार्च से 12वीं, पांच से आठवीं और 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होगी। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इससे पूर्व भी बोर्ड परीक्षाओं की अनुमानिति डेटशीट जारी करते हुए स्कूल प्रधानाचार्य और उपमंडलों से सुझाव मांगे थे। सभी जिलों से आएंगे सुझावों के अनुसार शिक्षा बोर्ड ने अंतिम डेटशीट जारी की है।

उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं की रेगुलर/एसओएस/श्रेणी सुधार/कंपार्टमेंट/ अन्य विषय की परीक्षाएं चार मार्च जबकि 10वीं कक्षा और एसओएस आठवीं की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 29 फरवरी तक होंगी, जबकि 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22से 29 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। वहीं, चंबा जिला के भरमौर, पांगी उपमंडल व जिला किन्नौर के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके विद्यालयों तथा राज्य मुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षा के बाद संचालित की जाएंगी। इसकी तिथियां दोबारा घोषित की जाएंगी।

आठवीं कक्षा की डेटशीट SOS

5 मार्च को हिंदी, 7 मार्च को विज्ञान, 9 मार्च को अंग्रेजी, 11 मार्च को संस्कृत, 14 मार्च को गणित, 17 मार्च को कला और गृह विज्ञान, 19 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। एसओएस के तहत आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का समय दो से पांच बजे तक रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में 1 बजकर 45 मिनट तक पहुंचना होगा।

10वीं कक्षा के रोगुलर छात्रों की डेटशीट

10वीं कक्षा के नियमित छात्रों की वार्षिक परीक्षा पांच मार्च से शुरू होगी। जिसमें 10वीं कक्षा के सभी नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषय की परीक्षा देने के विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। परीक्षा सुबह के सत्र में नौ से 12 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को 15 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा।

5 मार्च को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू, 7 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को हिंदी, 12 मार्च को गणित,13 मार्च को वित्तीय साक्षरता, 14 मार्च को कला, स्वर संगीत, वाद्य:संगीत, गृह विज्ञान, अर्थ शास्त्र, सभी वोकेशनल कोर्स विषय, 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 19 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की परीक्षा होगी। कला विषय के भाग-बी का संचालक प्रैक्टिकल परीक्षा के रूप में अन्य विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ होगा।