Follow Us:

स्वच्छ भारत अभियान: देशभर में हिमाचल का ये स्कूल रहा सबसे आगे

समाचार फर्स्ट |

राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत बुधवार को विजेता स्कूलों के नाम तय किए गए हैं। देश भर के स्कूलों में हिमाचल स्थित बिलासपुर जिले के जीपीएस नंद स्कूल ने स्वच्छ भारत पुरस्कार के तहत सबसे अधिक 98.9 फीसदी स्कोर हासिल किया है। ग्रामीण इलाके के इस स्कूल को ‘बहुत अच्छा’ श्रेणी की स्टेटस भी मिला है। इस वर्ष देशभर के 172 सरकारी स्कूलों ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का अवार्ड जीता है।

इन विजेता स्कूलों में हिमाचल के आठ, उत्तराखंड का एक, हरियाणा के चार, पंजाब के तीन तो दिल्ली के पांच स्कूलों के नाम शामिल हैं। अब एक सितंबर को इन स्कूलों के नामों की घोषणा होगी और दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उक्त स्कूल प्रबंधन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में ग्रामीण और शहरी वर्ग के तहत अवार्ड मिलेगा।

प्रदेश के इन स्कूलों को मिलेगा अवॉर्ड

बिलासपुर के जीपीएस नंद, जीपीएस गुलानी, हमीरपुर के गवर्नमेंट हाई स्कूल चौकी जंबालान, गवर्नमेंट हाई स्कूल बनल, सिरमौर के जीएमएस धामून,जीएसएसएस खुजी, ऊना का गवर्नमेंट मिडिल स्कूल और सोलन के जीएसएसएस भाटियान को यह अवार्ड मिलेगा।