Follow Us:

सचिवालय कर्मचारी महासंघ का प्रदेश सरकार को सुझाव

|

सप्ताह में तय हो पांच कामकाजी दिवस दफ्तरों के खर्च घटने का दिया तर्क

सचिवालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान संजीव कुमार ने कहा कि महासंघ की तरफ से प्रदेश सरकार को सुझाव दिया गया है कि सप्ताह में पांच कामकाजी दिवस तय किए जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कह रही है कि प्रदेश सरकार पर आर्थिक बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है.

ऐसे में सरकारी कामकाज के लिए अगर 5 दिन तय किए जाते हैं, तो इससे सरकारी दफ्तरों का खर्चा घटाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हालांकि कर्मचारियों के वर्किंग आवर पहले की तरह बरकरार रहेंगे और इससे वर्क एफिशिएंसी भी बढ़ेगी. लिहाज़ा सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. खैर कर्मचारियों की ओर से सुझाव देकर गेंद सरकार के पाले में डाल दी गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला करती है.