Follow Us:

जम्मू हमले के बाद हिमाचल में सुरक्षा बढ़ी, चेक-पोस्ट पर अलर्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर से सेट इलाकों में ख़ास तौर पर चौकसी बढ़ाई गई है। खूफिया एजेंसिया एलर्ट पर हैं। चंबा बॉर्डर की सभी ऑप्रेशनल चेकपोस्टों को भी अलर्ट रखा गया है।

हिमाचल में भी पिछले कुछ सालों में लगातार आतंकियों के छिपने और यहां से गिरफ्तार होने की घटनाएं सामने आती रही हैं। बीते साल कुल्लू के मनाली से एनआईए ने एक आतंकी आबिद खान को गिरफ्तार किया था। ऐसे में ताजा घटनाक्रम को देखते हुए प्रशासन कोई ढील नहीं रखना चाहता।

गौरतलब है कि जम्मू के सुंजवान स्थित आर्मी कैंप में शनिवार तड़के आंतकियों ने हमला बोल दिया। आतंकियों ने कैंप के रिहायशी इलाकों को अपना निशाना बनाया। हालांकि, सेना ने वक़्त रहते कैंप में रहने वाले सभी सैन्य-परिवारों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया है। यहां ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभी तक 3 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, जबकि इस ऑपरेशन 3 जवान शहीद हो गए। सेना का कहना है कि जब तक सभी आतंकियों का सफाया नहीं हो जाता ऑपरेशन जारी रहेगा।