ईशानी सिंह जंबाल पहली भारतीय महिला बन गई हैं जिन्होंने इशानी माउंट चो ओयू पीक को फतह किया है. यह चोटी नेपाल और चीन के मध्य स्थित है. दक्षिण की ओर से दुनिया की छठी सबसे ऊंची व कठिन चोटी पर 7200 मीटर की ऊंचाई तक ईशानी पहुंची. माउंट चो ओयू के अत्यंत चुनौतीपूर्ण दक्षिण की ओर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचने के लिए वह दुनिया भर के पर्वतारोहियों में एकमात्र महिला बन गई हैं.
ईशानी का इस सफलता पर कहना था कि वह खुद को चुनौती देने और देश के लिए इस शिखर पर चढ़ने में सक्षम थीं.ईशानी ने अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों, आकाओं और विशेष रूप से अपने प्रायोजकों का आभार प्रकट किया है, जिसके कारण यह अभियान संभव हो सका.ईशानी ने कहा कि उसका उद्देश्य पर्वतारोहण को एक साहसिक कार्य के रूप में बढ़ावा देना है और साथ ही सरकार से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अभियानों के लिए पर्वतारोहियों को आर्थिक रूप से समर्थन देने का अनुरोध है।
जिला कुल्लू के पाहनाला की रहने बाली ईशानी ने लेह-लद्दाख की पीक कुन पर भी फतह हासिल की है. ईशानी ने खास तौर पर शिव नादर फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उन्हें इस कार्य के लिए प्रयोजित सुविधाएं दीं. ईशानी ने बताया कि बहुत ही कठिन स्थिति थी और इस बार हवा भी तेज चल रही थी.बावजूद इसके 7200 मीटर तक चढ़ने में कामयाबी मिली है.