शिमला स्थित ठियोग के मतियाना-बढ़ागांव सड़क पर गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए IGMC ले जाया गया है.
यह कार हादसा मतियाना-बढ़ागांव सड़क पर बनाड़ाघाटी के पास देर शाम को हुआ। बताया जा रहा है कि सेलेरियो कार नंबर HP 09C 7444 में सवार दो लोग कंदरू के जगचौकी से मतियाना की तरफ आ रहे थे. अचानक बनाड़ाघाटी के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वीरेंद्र शर्मा निवासी जगचौकी की मौके पर ही मौत हो गई. दीप राम निवासी पलगेड जगचौकी घायल हुआ है.
ठियोग पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर पैराफिट न होने के चलते यह हादसा हुआ है. मतियाना-बढ़ागांव सड़क पर लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से पैराफिट लगाने की मांग की है, लेकिन सरकार और प्रशासन की लापरवाही के चलते इस सड़क पर कई बार हादसे हो चुके हैं और कई लोग जान गंवा चुके हैं.