हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर यानी कल मतदान होगा. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार कबायली क्षेत्रों में बर्फबारी की बीच मतदान होगा. मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि इन क्षेत्रों सहित सभी प्रदेश भर में तैयारियां पूरी कर ली गई है और प्रदेश भर मे चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के तहत आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि हिमाचल में इन चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.
हिमाचल मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुनिष् गर्ग ने बताया कि युवा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. जबकि बुजुर्ग मतदाताओं के लिए एक बड़ी संख्या में बैलेट वोट करवाए गए हैं. मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में जहां बर्फबारी हुई है वहां के लिए भी मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपूर्ण होगा और लोग मतदान में अपनी भागीदारी बढ़ाएंगे. मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल में चुनाव को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और इसके लिए मतदाताओं में विशेषकर नए मतदाताओं में खास उत्साह बना हुआ है. उम्मीद है कि कल होने वाले मतदान में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.
निर्वाचन आयोग की तरफ़ से राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में मतदाता जागरूकता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने मतदाता जागरूकता के लिए एक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.