कोटखाई : उबादेश क्षेत्र की शिमला से बाघी (दोपहर) बस सेवा लगभग 2 महीने से बंद पड़ी है। इस संबंध में लोगों ने कई बार शिमला क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचित किया गया है पर उनके कानों में जू तक नहीं रेंगती । शिमला बाघी बस न चलने से हिमरी, रावलाक्यार, रामनगर, नगान, कलबोग, क्यारवी, चोगन कुल्टी, रत्नाडी और बाघी पंचायत की जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यह बस दूसरे दिन लोकल रूट पर बाघी से कोटखाई जाती थी जिसमें स्कूल के बच्चे और सरकारी कर्मचारी को दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार और क्षेत्रीय प्रबंधन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द शिमला बाघी बस सेवा को सुचारू रूप से बहाल किया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।