शिमला के जाखू से रविवार को माउंटेन गॉट एक्सपीडिशन रैली का आगाज़ हुआ। जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने रैली का फ्लैग ऑफ किया। इस रैली में 50 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 5 महिला राइडर भी शामिल हैं।
इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा इस तरह के इवेंट से प्रदेश में साहसिक पर्यटन के साथ विलेज टूरिज़म को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। आयोजको को बधाई देते हुए भारद्वाज ने कहा कि युवाओं के ज़रिए पर्यटन गतिविधियां बढ़े, इसके लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है लेकिन अभी तक हिमाचल इसका कुछ प्रतिशत ही दोहन कर पाएं ।
आयोजकों ने कहा कि इस तरह के इवेंट्स पहले स्थानीय स्तर पर करते रहे है ओर अब इस बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रदेश सरकार और पुलिस भी मदद कर रही है, जितने भी प्रतिभागी इसमे भाग लेने सभी गांवों में ठहरेंगे, गांव में ही खाना खाएंगे और स्थानीय रहन सहन और लाइफ स्टाइल को भी जानेंगे।