Follow Us:

जंगल में भटक मैदानी इलाके में पहुंचा कक्कड़ का बच्चा, पुलिस ने विभाग को सौंपा

समाचार फर्स्ट |

शिमला के उपनगर संजोली में पुलिस ने कक्कड़ का बच्चा पकड़ा है। कक्कड़ का ये बच्चा नवबहार से पकड़ा गया है जो शायद जंगल से भटक कर यहां आ गया था। जब स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची संजौली चौकी पुलिस ने इस कक्कड़ के बच्चे को पकड़ा और साथ ले आई।

इसके बाद पुलिस ने वन विभाग के वन्य विंग को खबर की और पुलिस ने ये बच्चा सही सलामत विभाग की टीम को सौंप दिया। विभाग की टीम बच्चे को अपने साथ ले गई और अब उसे जंगल में छोड़ सकती है।