Follow Us:

22 से 24 जनवरी तक हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम, तीन जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, तापमान में आएगी बड़ी गिरावट


➤ तीन जिलों में भारी बर्फबारी, तीन में तेज बारिश का अलर्ट
➤ तापमान में 5 से 8 डिग्री तक गिरावट के आसार


हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है, जिससे पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 जनवरी को कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अंधड़, बिजली गिरने और तेज बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

23 जनवरी को कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी, जबकि ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक शोभित कटियार ने बताया कि 22 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसका सबसे ज्यादा असर 23 जनवरी को देखने को मिलेगा। 24 जनवरी दोपहर तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।

इस बदलाव से प्रदेश में कई दिनों से चला आ रहा ड्राई स्पेल टूटेगा। साथ ही तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी।

कुफरी, नारकंडा, मनाली, सिसू, अटल टनल और सोलंग वैली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी के आसार हैं।