Follow Us:

बर्फबारी के चलते 80 रूट प्रभावित, फंसी HRTC बसें निकाली

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में पिछले कल यानी मंगलवार को हुई बर्फबारी ने गाड़ियों के चक्के जाम कर दिये हैं। भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश में कुल 80 रूट प्रभावित हुए हैं। इनमें शिमला-रामपुर राजमार्ग नारकंडा के पास और चौपाल सड़क मार्ग खिड़की के पास अवरूद्ध है। लिहाजा, मार्गों को बहाल करने का काम जारी है।

लोक निर्माण विभाग के मुताबिक बर्फबारी से पूरे प्रदेश में 75 सड़कें बंद हुई थीं, जिनमें 66 को बहाल कर दिया गया है और केवल 9 सड़कें अवरूद्व हैं। शिमला जोन में बर्फबारी से बंद हुईं 45 सड़कों में से 43 को खोल दिया गया है। इसी तरह मंडी जोन की 17 बंद सड़कों में से 14 को बहाल कर दिया गया है। चंबा जिले के भरमौर में 2 और कुल्लू जिले के निरमंड में 2 सड़कें बंद हैं।

वहीं, बीती रात एचआरटीसी की 16 बसें बर्फबारी के बीच फंस गई थी, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।