Follow Us:

SPU ने IIT मंडी समेत कई उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ साइन किए MOU

बीरबल |

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने सोमवार को भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान मंडी, ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी हमीरपुर, जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोडा उतराखंड, सीएसआईआर इंस्टीच्यूट आफ हिमालयन बायोरिसोर्स टैक्नोलोजी आईएचबीटी पालमपुर, चेट्टीनाड अकादमी आफ रिसर्च एवं एजुकेशन केलमबक्कम जिला चेंगलपट्टू तमिलनाडू और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर मध्य प्रदेश के साथ विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डीडी शर्मा ने इन संस्थानों के प्रतिनिधियों प्रो वेंकट कृष्णन डीन आइआइटी मंडी, भूमि दत्त शर्मा महासचिव, डॉ चेत राम गर्ग, निदेशक नेरी संस्थान, प्रो सुनील नौटियाल जीबी पंत संस्थान, डॉ. जेसी कुनियाल अलमोड़ा, डॉ राकेश कुमार सिंह जीबी पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान क्षेत्रीय केंद्र कुल्लू, डॉ केसर चंद, डॉ. संजय कुमार पालमपुर के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.

एसपीयू के कुलपति प्रो डी डी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि इन संस्थानों के साथ संबंध कायम करने का विशेष महत्व है क्योंकि इस समय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जनादेश द्वारा शिक्षा के एक परिवर्तनकारी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. इस मौके पर रजिस्टार एसपीयू अक्षय सूद व विभिन्न विभागों के डीन के साथ साथ कार्यक्रम समन्वयक डॉ. लखबीर सिंह और अन्य शिक्षण स्टाफ भी मौजूद था.