Follow Us:

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द किए 500 आवेदन

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने योग्यता पूरी नहीं करने वाले 500 आवेदकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। निर्धारित योग्यता को पूरी नहीं करने और परीक्षा शुल्क जमा ना होने पर ये आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। आवेदनों के रद्द होने से इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को जोरदार झटका लगा है।

दरअसल, आयोग ने बीते साल पोस्ट कोड 534 डाटा एंट्री ऑपरेटर, पोस्ट कोड 538 मार्केटिंग असिस्टेंट, पोस्ट कोड 554 सेल्समैन और पोस्ट कोड 562 मार्केटिंग असिंस्टें के लिए आवेदन मांग थे। इसके बाद आयोग ने आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान पाया गया कि कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क नहीं भरा है। कुछेक अभ्यर्थी संबंधित पदों के लिए निर्धारित योग्यता को पूरी नहीं करते हैं। छंटनी प्रक्रिया के बाद अधूरे और अयोग्य आवेदनों को रद्द कर दिया गया।

दैनिक अखबार के मुताबिक, रद्द आवेदनों में हिप्र इन्वायरनमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 231 आवेदन, प्रदेश हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम में सेल्समैन के 70, एचपीएमसी में मार्केटिंग असिस्टेंट के 33 और हिमफेड में मार्केटिग असिस्टेंट की भर्तियों के 138 आवेदन शामिल हैं।

वहीं, सिलेक्ट करने वालों की आयोग लिखित परीक्षा लेने जा रहा है। 27 और 29 जनवरी को सुबह और सायंकालीन सत्र में संबंधित पोस्ट कोड की लिखित परीक्षाएं होंगी। आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों के रोलनंबर और परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी और एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।