शराब के शौकिनों के लिए बुरी खबर है। उपचुनावों के चलते हिमाचल के 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज शाम 5 बजे से अगले 48 घंटों तक शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। इसके अलावा 2 नवंबर को मतगणना वाले दिन भी शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। इतना ही नहीं संबंधित चुनाव क्षेत्रों के तहत आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि में भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के मुताबिक ये प्रतिबंध उपचुनाव से जुड़े लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ लागू होगा। इस दौरान यदि कोई कहीं शराब बेचता पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इस बारे निर्वाचन अधिकारियों ने सभी मेजिस्ट्रेट, एडीएम, एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, जिला आबकारी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे ये सुनिश्चित करें कि शाम 5 बजे के बाद सभी शराब ठेके पूरी तरह से बंद रहें।
बता दें कि हिमाचल में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसके अलावा जुब्बल-नावर-कोटखाई, अर्की और फतेहपुर विधासनभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं। ऐसे में इन विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर शाम तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी। वहीं, 2 नवंबर को मतगणा वाले दिन भी शराब बिक्री पर रोक होगी।