हिमाचल प्रदेश में लोगों को कल से गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और अंधड़ चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 15 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना है।
प्रदेश में 15 से 17 जून तक लाहौल-स्पीति को छोड़ सभी जिलों में बारिश और अंधड़ चलने का पूर्वानुमान है। विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 15 जून को भी अंधड़ चलने का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, मंगलवार सुबह से शिमला समेत अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा।
बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से बारिश न होने से समूचा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। मैदानी इलाकों में लू चल रही है। मौसम विभाग शिमला से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 20 जून से मॉनसून दस्तक देगा तो वहीं, 15 जून स प्री मॉनसून की बारिश होगी।