Himachal Pradesh education: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के अमलैहड़ में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के शिलान्यास के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलावों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार तीन नए शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इनमें प्री-प्राइमरी से दूसरी कक्षा, तीसरी से बारहवीं कक्षा, और स्नातक स्तर के लिए अलग-अलग निदेशालय होंगे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्कूल के प्राइमरी विंग का निर्माण कार्य एक साल के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन डे-बोर्डिंग स्कूलों में आधुनिक खेल और अन्य सुविधाएं होंगी।
सीएम सुक्खू ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने बिना स्टाफ की व्यवस्था के 600 स्कूल खोल दिए थे, जिससे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का स्तर गिर गया। वर्तमान सरकार का उद्देश्य इन स्कूलों में पूर्ण स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 विधानसभा क्षेत्रों में इन स्कूलों का निर्माण कार्य जारी है।