Himachal Pradesh 1423 Recruitment: हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है। भंग कर्मचारी चयन आयोग के दौर में रुकी 80 पोस्ट कोड की भर्तियों को पूरा करने और पात्र अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट देने की कवायद तेज हो गई है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में आयोग को निर्देश दिए थे कि लटकी हुई भर्तियों की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने 80 पोस्ट कोड की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इन पदों में जेबीटी, जेओए आईटी समेत कुल 1423 पदों पर भर्ती की जाएगी। सबसे अधिक 400 पद जेबीटी के हैं, जो जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए राहत लेकर आएंगे।
दिसंबर 2022 में पेपर लीक प्रकरण के बाद से कई भर्तियां ठप हो गई थीं। 80 ऐसे पोस्ट कोड थे, जिनमें केवल आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी। अब इन भर्तियों को दोबारा शुरू करने की योजना है।
कैबिनेट में होगा अंतिम निर्णय
विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री को आयोग की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद यह मामला कैबिनेट में लाया जाएगा, जहां यह तय होगा कि भर्तियां नए सिरे से की जाएंगी या पूर्व प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार ने अधिकतम आयु सीमा में राहत देने और नई भर्ती विज्ञापन जारी करने पर निर्णय लेने के लिए प्रस्ताव पर विचार किया है।