Follow Us:

8 दिसंबर से हिमाचल में बदलेगा मौसम, कई जिलों में बर्फबारी और बारिश की संभावना

|

Manali-Leh road closed news.हिमाचल प्रदेश में करीब 2 माह से चल रहे शुष्क मौसम के टूटने की संभावना है। राज्य में 8 दिसंबर से मौसम करवट लेगा, क्योंकि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने 8 दिसंबर को राज्य के मध्य और मैदानी क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 8 और 9 दिसंबर को लाहौल-स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

10 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि भाखड़ा बांध और बल्ह घाटी क्षेत्र में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी। हालांकि, 11 दिसंबर से मौसम फिर से साफ और शुष्क हो जाएगा।

मनाली-लेह मार्ग बंद


मनाली से लेह को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-03 बारालाचा और शिंकुला दर्रे पर काली बर्फ जमने के कारण बंद कर दिया गया है। डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी कर 7 दिसंबर से दारचा-सरचू और दारचा-शिंकुला मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अगले साल गर्मियों तक रोक दी है। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 1 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना शामिल है।