हिमाचल में महंगाई की मार: जानें आज से क्‍या हो रहा महंगा

|

● दूसरे राज्यों के वाहनों की एंट्री फीस 10 से 20 रुपये तक बढ़ी, भारी मालवाहक वाहनों पर अधिक शुल्क
● टोल दरों में वृद्धि, कालका-शिमला NH और किरतपुर-मनाली हाईवे पर 5 से 25 रुपये तक टोल बढ़ा
● शिमला में प्रॉपर्टी टैक्स, कूड़ा बिल और प्रमाण पत्र शुल्क में भी बढ़ोतरी


Himachal Toll Hike: हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल 2025 से कई सेवाओं के शुल्क बढ़ गए हैं, जिससे आम जनता और बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों की एंट्री फीस बढ़ा दी गई है, वहीं हाईवे पर टोल दरों में बढ़ोतरी और शहरी क्षेत्रों में पानी, प्रॉपर्टी टैक्स और कूड़ा बिल भी महंगे हो गए हैं। इन सभी बढ़ोतरी के चलते आम जनता को अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले ही दिन से यह बढ़ी दरें लागू हो गई हैं


 एंट्री फीस में वृद्धि, बाहरी राज्यों के लिए यात्रा महंगी
प्रदेश में प्रवेश करने के लिए अब निजी वाहन चालकों को 60 की जगह 70 रुपये देने होंगेभारी मालवाहक वाहनों को 550 की जगह 570 रुपये चुकाने होंगे

  • 6 से 12 सीटर यात्री वाहनों के लिए एंट्री फीस 110 रुपये

  • 12 से अधिक सीटों वाले वाहनों के लिए 180 रुपये

  • 250 क्विंटल से अधिक भार वाले मालवाहक वाहनों को 720 रुपये तक चुकाने होंगे


हाईवे टोल दरें बढ़ीं, सफर होगा महंगा
कालका-शिमला हाईवे और किरतपुर-मनाली हाईवे पर टोल दरों में 5 से 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

  • कार, जीप, वैन, एलएमवी के लिए एकतरफा टोल 75 रुपये, दोनों तरफ के लिए 110 रुपये

  • बस और ट्रक (टू एक्सेल) के लिए एकतरफा टोल 250 रुपये, दोनों तरफ के लिए 370 रुपये

  • ओवरसाइज वाहन के लिए एकतरफा टोल 475 रुपये, दोनों तरफ के लिए 710 रुपये

  • परवाणू टोल की दरें भी 10 से 15% बढ़ाई गई हैं


 प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ा, शिमला में रहना महंगा
राजधानी शिमला में प्रॉपर्टी टैक्स में 6-7% की बढ़ोतरी की गई है। नगर निगम द्वारा 1 अप्रैल से नए टैक्स बिल जारी किए जा रहे हैं31900 भवन मालिकों को इस बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा


 कूड़ा शुल्क भी बढ़ा
शहर में कूड़ा उठाने की दरें 10% बढ़ा दी गई हैंअब घरेलू उपभोक्ताओं को 129 की जगह 142 रुपये प्रति माह देना होगा। अन्य श्रेणियों में भी शुल्क बढ़ाया गया है।


 प्रमाण पत्र शुल्क 5 से 50 रुपये तक बढ़ा
नगर निगम शिमला द्वारा जारी किए जाने वाले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अब 5 रुपये की बजाय 50 रुपये में मिलेंगे। दुरुस्ती की फीस भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है


 पानी के बिल में 10% की बढ़ोतरी की संभावना
शहर के 36,000 पेयजल उपभोक्ताओं को अप्रैल से बढ़ी हुई दरों पर बिल चुकाना पड़ सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है।