Himachal Shines in Ranji: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रणजी मैच में हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी पर पारी और 17 रन से बड़ी जीत दर्ज की। चार दिवसीय मुकाबले के तीसरे दिन पुडुचेरी की टीम 82वें ओवर में 334 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही हिमाचल ने पूल बी में अपना स्थान दूसरे स्थान पर बना लिया है और नॉकआउट दौर में प्रवेश की उम्मीदें भी मजबूत हो गई हैं।
हिमाचल की गेंदबाजी में कप्तान ऋषि धवन ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा विनय गलेटिया, दिवेश शर्मा और मुकुल नेगी ने दो-दो विकेट लिए। हिमाचल ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए थे, जबकि पुडुचेरी की टीम पहले 85 रनों पर ही सिमट गई थी। इस विशाल बढ़त के बाद, हिमाचल ने पुडुचेरी को दूसरी पारी में 334 रनों पर आउट कर जीत सुनिश्चित की।
अंकित कलसी की शानदार शतकीय पारी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। हिमाचल अब 21 अंकों के साथ विदर्भ के बाद दूसरे स्थान पर है। हिमाचल का अगला मुकाबला 23-26 जनवरी को हैदराबाद और 30 जनवरी से 2 फरवरी तक गुजरात के खिलाफ होगा।