Follow Us:

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पाकिस्तानी हैकर्स का साइबर हमला!


हैकर्स ने वेबसाइट पर अभद्र भाषा और पाकिस्तान समर्थक स्लोगन डाले
साइबर सेल और आईटी टीम सक्रिय, वेबसाइट बंद कर जांच शुरू


HackingNews:  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट सोमवार दोपहर पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर ली। जैसे ही उपयोगकर्ता पोर्टल पर लॉग इन हुए, उन्हें आपत्तिजनक भाषा और पाकिस्तान समर्थक स्लोगन दिखाई देने लगे। इस हरकत से विश्वविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया। विश्वविद्यालय की आईटी टीम और साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वेबसाइट को ऑफलाइन कर दिया और सर्वर को सुरक्षित करने की कवायद शुरू की।

सत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में पाया गया है कि हमलावरों ने वेबसाइट की होम पेज फाइल को संशोधित किया और उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे डाले। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि वेबसाइट का बैकअप लिया जा चुका है और जल्द ही इसे सामान्य किया जाएगा। ऐसी चर्चा है कि इस तरह के  साइबर हमले  भारत की शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बनाकर मनोबल तोड़ने की कोशिश है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों से कहा है कि वे घबराएं नहीं और फिलहाल किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी संवेदनशील डाटा की चोरी की गई है। प्राथमिक अनुमान है कि वेबसाइट के सुरक्षा प्रोटोकॉल में किसी पुरानी कमजोरी का फायदा उठाया गया, जिसे अब पूरी तरह अपडेट किया जा रहा है।