हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिज़ाज अपना रुख फिर बदलने वाला है। मौसम के इस बदलते अंदाज से इस बार भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। लिहाजा, धर्मशाला में श्रीलंका-भारत के मैच के दिन मौस साफ रहने का पूर्वानुमान है, लेकिन उसके बाद ही प्रदेश में मौसम करवट बदलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में 11 दिसंबर से मौसम खराब रहेगा। 11 से 14 दिसंबर तक हिमाचल में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। 12 दिसंबर को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी भी विभाग की ओर से जारी की गई है।
आज शनिवार और रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप खिलने के आसार जताए हैं। शिमला में शुक्रवार को दिन भर मौसम साफ रहा। शिमला और धर्मशाला में अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।