प्रदेश के मंडी जिले और आक-पास के क्षेत्रों में बुधवार सुबह तड़के भूकंप के हलके झटके महसूस किये गए। सुबह 6 बजे कर 7 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.40 दर्ज की गई है।
अजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र मंडी से 24 किलोमीटर दूर पंजेतरु में स्थित है। हमिरपुर, कुल्लु और कांगड़ा और बिलासपुर के लोगों ने भी इन झटकों को महसूस किया। लोग सुबह हलके झटके महसूस करने के बाद अपने घरों से बाहर निकल गए। अब तक किसी भी जान-माल की क्षति की खबर नहीं है।