हिमाचल में बीते ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर शुरु हुआ जिससे काफी हद तक ठंड बढ़ गई है। लाहौल स्पीति के काजा में सफेद बर्फ़ की चादर ओढ़ ली है। ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर जारी है और निचले क्षेत्रों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। स्पीती में लगातार बर्फ़बारी से तापमान माइनस में पहुंच गया है। समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। इसके अलावा रोहतांग, किन्नौर और धोलाधार की ऊंची चोटियों में भी बर्फ़बारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 नवंबर तक मौसम के खराब बना रहेगा।
हिमाचल में हुई बर्फबारी और बारिश का चार्ट