Follow Us:

तो मिलेगी सूखी ठंड से निजात! जानें क्‍या है मौसम का मिजाज

➤ हिमाचल के मैदानी इलाकों में घना कोहरा, मंडी में विजिबिलिटी 50 मीटर
➤ लाहौल–स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान –7.4°C, 28 शहरों में पारा 10°C से नीचे
➤ 7 दिसंबर को ऊपरी क्षेत्रों में दोबारा बारिश–बर्फबारी का पूर्वानुमान


सुबह के समय हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मंडी में ब्यास नदी के पास दृश्यता गिरकर 50 मीटर तक पहुंच गई। बिलासपुर, सुजानपुर, ऊना और सोलन के निचले हिस्सों में कोहरा इतना घना रहा कि विजिबिलिटी 100 मीटर तक सिमट गई। अगले 24 घंटे इन जिलों के लिए कोहरा अलर्ट जारी किया गया है।

दूसरी ओर, प्रदेश के ऊंचे और मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत मिले हैं। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल–स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात होने की संभावना है, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

प्रदेशभर में मौसम विभाग ने बताया कि कल मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन 7 दिसंबर को अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में फिर से मौसम बिगड़ सकता है। ठंड बढ़ने का असर साफ दिख रहा है—प्रदेश में चार शहर ऐसे हैं जहां न्यूनतम तापमान माइनस 5°C से भी कम चला गया है। वहीं 28 शहरों में पारा 10°C से नीचे दर्ज हुआ है।

लाहौल–स्पीति के ताबो में तापमान –7.4°C तक गिर गया, जो सीजन का सबसे ठंडा स्तर है। कुकुमसेरी –4°C, समदो –3.9°C और कल्पा –0.6°C पर पहुंच गए। कुल्लू के बजौरा, मनाली, भुंतर और सोलन में भी पारा जमाव बिंदु के आसपास रहा।

अधिकतम तापमान की बात करें तो उच्च पर्वतीय इलाकों में दिन का तापमान 10–16°C, मध्य पर्वतीय हिस्सों में 16–20°C और निचले इलाकों में 15–22°C के बीच रहने का अनुमान है। लाहौल–स्पीति और कुल्लू में तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी।

आने वाले 7 दिनों में रात का तापमान और गिर सकता है। निचले हिस्सों में 2–10°C, मध्य इलाकों में 0–8°C, जबकि ऊंचे इलाकों में रात का पारा –2°C से –8°C तक दर्ज हो सकता है। किन्नौर, शिमला और कुल्लू के ऊपरी हिस्सों में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ेगा।


WordPress Tags (5 – English)