Follow Us:

जारी रहेगी मौसम की मनमानी, तेज तूफान-ओलावृष्टि की चेतावनी

समाचार फर्स्ट |

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 2 और 3 मई को प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में मौसम की मनमानी अभी जारी रहेगी। मौसम विभाग ने तेज ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी जारी की है। इसके बाद 4 मई से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

वहीं, शनिवार को बर्फबारी के बाद रविवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने और पहाड़ी इलाकों में बारिश बर्फबारी की आशंका जताई है। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 29 अप्रैल से एक मई तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

4 मई तक बारिश का पूर्वानुमान

2 से 4 मई तक मैदानी क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में चार मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। रविवार को राजधानी शिमला में बादलों की लुकाछुपी जारी रही। वहीं, रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.0 दर्ज किया गया।

इसके अलावा शिमला में 23.9, सुंदरनगर में 32.4, भुंतर में 31.6, कल्पा में 19.6, धर्मशाला में 29.4, नाहन में 32.4, केलांग में 17.7, सोलन में 28.0, कांगड़ा में 34.2, बिलासपुर में 34.1, हमीरपुर में 34.2, चंबा में 32.8 और डलहौजी में 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।