Follow Us:

हिमाचल में 7 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर, येलो अलर्ट जारी

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में आज तक मौसम खराब रहने की बात कही है. इसके चलते आज भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं 8 और 9 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है.

अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.