Follow Us:

हिमाचल में आने वाले दिनों में बारिश के आसार, चोटियों पर होगी बर्फबारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में आने वाले तीन दिनों मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहली नवंबर से तीन नवंबर तक के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश  होने की आशंका जताई है। इन तीन दिनों के दौरान प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा किन्नौर और लाहुल-स्पीति जैसे उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी  होने के आसार हैं।

हालांकि 31 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से शुष्क बने मौसम के चलते ठंड में हल्की कमी आई है। मौसम विभाग द्वारा दिए गए ताजा अपडेट के मुताबिक रविवार रात को केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस से बाहर आकर 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इसके अलावा मनाली में न्यूनतम तापमान 3.8, कल्पा में 4.7, सोलन में 9.1, शिमला में 11.4 और धर्मशाला में 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। सोमवार को राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।