Follow Us:

हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू,शिमला में छाए बादल, ठंड बढ़ी

➤ बारालाचा, शिंकुला सहित ऊंची चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे
➤ कुल्लू-मनाली व लाहौल में कड़ाके की ठंड, कई जगह तापमान माइनस में
➤ 13–14 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार


शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल ली है। शनिवार शाम को मनाली–लेह मार्ग के बारालाचा और शिंकुला दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने से ठंड में तेज इजाफा हुआ है।

कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। राज्य में 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। ताबो, समदो और कुकुमसेरी जैसे क्षेत्रों में तापमान माइनस में पहुंच गया है।

मौसम में बदलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली–दारचा सड़क पर 14 और 15 दिसंबर को रात 9:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रखने का निर्णय लिया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 13 और 14 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बिगड़ सकता है।

15 से 19 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि, अगले 2–3 दिनों में ऊंची पहाड़ियों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होने की संभावना है।