हिमाचल प्रदेश में 3 दिन मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 8 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर 11 फरवरी तक रहेगा। इसके चलते जहां ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी तो वहीं निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, 9 फरवरी के लिए विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी के चलते आम जन-जीवन अभी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है। प्रदेश में अभी भी 3 नेशनल हाईवे और एक स्टेट हाईवे समेत 342 के करीब सड़कें अभी भी बंद हैं। इसके अलावा 100 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर और 60 के करीब पेयजल योजनाएं ठप हैं। हालांकि विभाग के कर्मी जरूरी सेवाओं की बहाली के काम में जुटे हैं।