2021 तक टीबी मुक्त हिमाचल बनाने और प्रदेश को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मकसद से शिमला के आईजीएमसी में इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन द्वारा तीन दिवसीय 46वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजक सचिव डॉ. अनमोल गुप्ता ने बताया कि 24 देशों के एक हजार से ज्यादा प्रतिनिधि स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे और 500 शोधपत्र पढ़े जाएंगे।
वहीं कार्यक्रम के तहत 24 देशों के 32 प्रतिनिधियों ने शिमला दौरे के दौरान 8 मार्च को होने वाले अंतरष्ट्रीय महिला दिवस से पहले महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर शिमला के आईजीएमसी से रिज मैदान तक रैली निकाली। सभी देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी भाषा में महिलाओं को सामाजिक रूप से मजबूत करने को लेकर लोगों के बीच में संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंची। मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। हिमाचल में महिलाओं की स्थिति अन्य राज्यों और देशों की तुलना में काफी बेहतर है लेकिन फिर भी महिलाओं को ज्यादा जागरूक और मजबूत करने की आज जरूरत है।