Follow Us:

हिमाचल में शुरू होगी 108 मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में अब मरीजों को मोटरसाइकिल एंबुलेंस से भी अस्पताल पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में मंजूरी दी गई। मोटरसाइकिल एंबुलेंस को राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 के साथ जोडऩे को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। फिलहाल 108 मोटरसाइकिल एंबुलेंस को नए प्रयोग के आधार पर शिमला से शुरू किया जाएगा।

इसमें फिलहाल दो मोटरसाइकिल एंबुलेंस शुरू की जाएंगी। राजधानी शिमला में यातायात जाम के कारण मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना सबसे मुश्किल होता है। लंबे जाम के कारण मरीजों की हालत नाजुक हो जाती है। मरीजों को जल्द अस्पताल पहुंचा कर उन्हें बचाया जा सके, इसके लिए मोटरसाइकिल एंबुलेंस शुरू की गई है जो यातायात जाम में भी नहीं फंसेगी।

 शिमला में मोटरसाइकिल एंबुलेंस का प्रयोग सफल होने के बाद इसे प्रदेश के अन्य जिलों में भी शुरू करने की योजना है। माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल एंबुलेंस शुरू होने से ऐसे मरीज जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो जाती थी, उन्हें बचाया जा सकेगा।