Follow Us:

हिमाचल में जल्द शुरू होगी मुफ्त एयर एम्बुलेंस सेवा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में जल्द ही मुफ्त एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू होने जा रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (डी.सी.जी.ए.) से हरी झंडी मिलने के बाद स्विस कंपनी हैली मिशन और राज्य सरकार के बीच इसको लेकर एम.ओ.यू. की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस सेवा को लेकर पिछले 2 सालों से कंपनी और राज्य सरकार के बीच बातचीत का सिलसिला चल रहा था।

इस सेवा के स्टार्ट होने से महीनों तक दुनिया से कटे रहने वाले जनजातीय लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलेगा। बाढ़, भूकंप व अग्निकांड जैसे प्राकृतिक आपदाओं में एयर एम्बुलेंस सेवा लोगों के लिए जीवनदायनी की भूमिका निभाएगी।

मनाली और कुल्लू में स्थापित होगा बेस कैंप

 इस एम्बुलैंस में ऑक्सीजन, मिनी ब्लड बैंक के अलावा मैडीकल टीम हमेशा तैनात रहेगी। इसका बेस कैंप मनाली और कुल्लू में स्थापित किया जाएगा। एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू करने से पहले स्विस कंपनी मनाली और कुल्लू में कुछ मिनी हैलीपैडों का निर्माण करेगी। कंपनी के यह हैलीकाप्टर आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। इसको पूरे हिमाचल प्रदेश में चलाया जाएगा।