Follow Us:

हिमाचल में फिर करवट लेगा मौसम, 16 दिसंबर से शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में एक बार फ़िर से मौसम करवट लेने जा रहा है। 15 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर 16 और 17 दिसंबर को ज़्यादा रहने वाला है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। प्रदेश में बीते सोमवार भी बादल छाए रहे। हिमाचल में मौसम के बदल रहे मिज़ाज़ के बाद ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

मौसम केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक बुही लाल ने बताया कि 15 दिसम्बर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 और 17 दिसंबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश हो सकती है। इसमें मुख्यतः चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। दो दिन तक मौसम ख़राब रहने के बाद आगामी दिनों में साफ रहने की संभावना है। इसके बाद दिसम्बर के अंत में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा।

उन्होंने बताया कि न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से कम 1 डिग्री कमी दर्ज की गई है जिससे ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।