Follow Us:

शीतकालीन सत्र: आज लैंड सीलिंग संशोधन समेत 4 विधेयक होंगे पेश

|

Winter Session 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है, जिसमें सुक्खू सरकार 4 महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है। इनमें सबसे चर्चा में लैंड सीलिंग एक्ट में संशोधन से जुड़ा बिल है, जिसे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सदन में प्रस्तुत करेंगे। यह विधेयक राधा स्वामी सत्संग ब्यास को राहत देने के उद्देश्य से लाया जा रहा है, ताकि हमीरपुर के भोटा अस्पताल की जमीन का मालिकाना हक उनकी सहयोगी संस्था महाराज जगत सिंह मेडिकल रिलीफ सोसायटी को दिया जा सके।

लैंड सीलिंग एक्ट 1972 के तहत डेरा ब्यास को हिमाचल में जमीन रखने की छूट मिली है, लेकिन मौजूदा कानून के अनुसार, यह जमीन ट्रांसफर, मोर्टगेज, लीज, या गिफ्ट डीड नहीं की जा सकती। डेरा ब्यास ने भोटा अस्पताल के संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर सरकार से राहत मांगी थी। इस विवाद के चलते डेरा ब्यास ने अस्पताल बंद करने की चेतावनी भी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरोसा दिलाया कि विधेयक शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन पेश किया जाएगा।
यह संशोधन विधेयक सरकार के लिए आसान नहीं है, क्योंकि कैबिनेट में इस पर सहमति नहीं बन पाई है। अगर विधानसभा में यह बिल पारित होता है, तो इसे राष्ट्रपति भवन से मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा, ऐसा कदम दूसरी धार्मिक संस्थाओं और औद्योगिक इकाइयों को भी जमीन बेचने की अनुमति की मांग करने के लिए प्रेरित कर सकता है।

डेरा ब्यास के पास हिमाचल में करीब 4,000 बीघा जमीन है, जिसे लैंड सीलिंग एक्ट में शर्तों के साथ छूट मिली है। 2017 में डेरा ब्यास ने सरप्लस जमीन बेचने की अनुमति मांगी थी, लेकिन उस समय मामला सिरे नहीं चढ़ा। अब देखना है कि सरकार इस मुद्दे पर क्या निर्णय लेती है।

 

अन्य विधेयक और चर्चाएं:

कर्मचारियों की सेवा शर्तों को लेकर संशोधन विधेयक

पुलिस संशोधन विधेयक

पंचायती राज संशोधन विधेयक भी होगा पेश

{सत्र के पहले दिन नियम-130 और 62 के तहत 4 चर्चाएं सूचीबद्ध हैं, जिनमें पक्ष-विपक्ष के सदस्य भाग लेंगे}