हिमाचल पुलिस भर्ती का ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके युवाओं के लिए बड़ा खबर आई है। विभाग ने भर्ती की लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेशभर में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन एक साथ 20 मार्च को किया जाएगा। सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 1334 कॉन्स्टेबल की भर्ती होनी है। इसमें से 932 पद पुरुष और 311 पद महिला और 91 पद चालकों के भरे जाने हैं। इसके लिए कुछ जिलों को छोड़ बाकी जिलों में ग्राउंड टेस्ट हो चुका है। बाकि बचे जिलों में भी एक सप्ताह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किए हैं उन्हें पुलिस विभाग द्वारा लिखित परीक्षा के कॉल लेटर जारी किए जाएंगे।