हिमाचल विधानसभा चुनाव दंगल का बिगुल बज चुका है। वोटिंग की तारिख की घोषणा हो गई है। राजनीतिक दलों को इस बार युवा वर्ग पर खासा ध्यान देना होगा। इलेक्शन डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 46 प्रतिशत वोटर युवा है जिनकी उम्र 39 साल से कम है।
हिमाचल की सत्ता पर किस पॉलिटिकल पार्टी के हाथ में हों प्रदेश के युवाओं के पास सत्ता का फैसला करने की ताकत है। हिमाचल की युवा पीढ़ी की अधिकांश आबादी पढ़ी-लिखी है लेकिन बेरोजगार है। इस पीढ़ी की उपेक्षा करना किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को चुनाव परिणाम के स्तर पर भारी पड़ सकता है।
निर्वाचन आयोग ने वोटरों की फाइनल लिस्ट 15 सितम्बर को जारी की है। इस सूची के मुताबिक हिमाचल में कुल 49 लाख 5 हजार 667 मतदाता हैं। इनमें से 22 लाख 48 हजार वोटर 39 साल से कम आयु वर्ग के हैं। इस बार रजिस्टर्ड हुए 1 लाख 25 हजार 556 नए वोटर हैं, जो पहली बार वोट करेंगे। इनमें 18-19 आयु वर्ग में 40 हजार 567 वोटर हैं जो पहली बार वोट देंगे।