अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली मुख्यालय की तरफ से अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एडवोकेट शिवाजी राव मोघे ने रमेश कुमार भोला को हिमाचल प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में को-ऑबजर्वर के पद नियुक्ति दी है.
अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा जताया है कि रमेश कुमार भोला को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में जिस पद का जिम्मा सौंपा है, उस पद पर खरा उतरेंगे. आदिवासी कांग्रेस के कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में को-ऑबजर्वर बनने के बाद रमेश कुमार भोला ने भी पार्टी हाईकमान का आभार जताया है.
रमेश कुमार भोला ने कहा कांग्रेस की माननीय पूर्व अध्यक्षा एवं राज्यसभा सांसद श्रीमति सोनिया गांधी जी, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद श्री राहुल गांधी जी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति प्रियंका गांधी वाड्रा जी, वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट शिवाजी राव मोघे जी का मुझे ये जिम्मेदारी देने पर बहुत बहुत आभार.
इसके साथ ही रमेश कुमार भोला ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी श्री राजीव शुक्ला जी, हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी, प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति प्रतिभा सिंह जी एवं माननीय कैबिनेट मंत्री रैंक एवं नगरोटा बगवां से विधायक श्री आरएस बाली जी का भी धन्यवाद किया है, कि उन्होंने मेरा आदिवासी होने के नाते एवं वर्तमान में जो गद्दी समुदाय में विकास की कमियां सामने आ रही हैं, उनके जनजीवन पर विशेष ध्यान आकर्षित करूंगा. साथ ही समय समय पर जो भी समस्याएं या उनकी मांगे होंगी उनको प्राथमिकता देने का हर संभव प्रयास करूंगा.
चाहे प्रदेश सरकार के मंत्री आरएस बाली जी के द्वारा मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाने की बात हो, या फिर किसी भी प्रकार की दुख और तकलीफों के समाधान के लिए प्रयासरत रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश आदिवासी समुदाय के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. साथ ही हर मांग को माननीय श्री आरएस बाली जी और मुख्यमंत्री जी के ध्यान में लाने का प्रयास करूंगा. और यथासंभव उस समस्या का समाधान भी करवाया जाएगा.
आपको बता दें, रमेश कुमार भोला पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं और वर्तमान में पालमपुर ब्लॉक कांग्रेस सचिव के रूप में कार्यरत हैं. इसके साथ ही रमेश कुमार भोला ने अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति मुख्यालय नई दिल्ली के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 8 वर्षों तक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया है. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय सचिव भी रमेश कुमार भोला रहे हैं. वर्तमान में सामाजिक संगठन हिमालयन गद्दी यूनियन के मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं.
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…