नाइजीरिया में बंधक बनाए गए तीनों हिमाचली युवक को सुरक्षित छुड़वा लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक कल यानी शनिवार को दोपहर बाद दिल्ली पहुंच जाएंगे और वहां हिमाचल भवन में रुकेंगे। उन्हें रिसीव करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की संभावना भी बनी हुई है।
इसके बाद रविवार तक इन युवकों को हिमाचल भेजा जाएगा। युवकों के घरवालों का कहना है कि भले कुछ देर से ही सही, लेकिन उनके बच्चे-पति घर वापस लौट रहे हैं, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। वहीं, बेरोजग़ारी का एक अहम सवाल अभी भी देश-प्रदेश की डगर में है कि आख़िर क्यों युवाओं को नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे ऐसे मामले सामने आते हैं।