आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई है. 22 से 30 मार्च तक चलने वाले नवरात्रों में भक्त मां के नौ रूपों की पुजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी करेंगे.
पहले नवरात्रे के दिन प्रदेश के शक्ति पीठों में सुबह से ही भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मन्दिर में भी भक्त शीश नवाने पहुच रहें हैं.
पहले दिन मां के शैल पुत्री रुप की पुजा अर्चना होती है. मान्यता है कि नौ दिन मां के नौ रूपों की पुजा अर्चना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है और घर परिवार में सुख शांति आती है.
कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है. सभी इन नवरात्रों में अपने प्रदेश देश की उन्नति और शांति के लिए प्रार्थना जरूर करें.
सूर्य के उतरायण के समय जो नवरात्र होते हैं उन्हें चैत्र नवरात्र कहा जाता है. नौ दिन माता रानी के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देती है.