हिमाचल प्रदेश के पांच विधायक अंडेमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर अंतर्गत आने वाले हैवलॉक टापू में साइकलोन आने के कारण टापू में फंस गए हैं। साइकलोन के कारण प्रदेश के विधायकों समेत यहां घूमने आए हजारों सैलानी फंस गए हैं।साइकलोन की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने विधायकों और सैलानियों को हैवलॉक टापू से सुरक्षित पोर्ट ब्लेयर पहुंचा दिया है।
गौरतलब है कि विधायक बलबीर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश विधानसभा की मानव विकास समिति इन दिनों तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश अंडेमान निकोबार के अध्ययन प्रवास पर हैं। विधायक बलबीर सिंह वर्मा के साथ विनय कुमार, जीत राम कटवाल, सुभाष ठाकुर और सुरेंद्र शौरी साथ गए हैं।
CM जयराम ठाकुर ने फोन पर जाना कुशलक्षेम
विधायको के हैवलॉक टापू पर फंसने की सूचना मिलते ही सीएम जयराम ठाकुर ने हैवलॉक टापू में फंसे विधायकों का कुशलक्षेम जाना है साथ ही सरकार की तरफ से हस संभव सहायता का आश्वासन भी दिया है। विधायकों ने सीएम को बताया कि स्थानीय प्रशासन ने सबको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। बता दें कि विधायकों का 8 जनवरी को पोर्ट ब्लेयर से कोलकता के लिए अध्ययन प्रवास पर रवाना होने का कार्यक्रम है।