हिमाचल प्रदेश की 8 सदस्यीय सीनियर बॉक्सिंग टीम भूटान में होने जा रही पहली इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना हो गई है टीम 24 और 25 सितंबर को होंने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी और अपना दम दिखाएंगी। टीम में 6 पुरुष खिलाड़ी और 2 महिला खिलाडिय़ों को जगह मिली है पुरुष खिलाडिय़ों में मनजीत 52 ए विष्णु कांत 57ए आतिश कुमार 60ए पूर्ण देव 63ए धर्मपाल 69ए निशांत 75 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दम दिखाएंगे। महिला खिलाडिय़ों में ज्योतिका 48 और और वेनाक्षी 60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
टीम के साथ कोच नरेश कुमारए कमल सिंह और टीम मैनेजर मुकेश भटनागर और सुरेश रवाना हुए है। जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी और महासचिव सुरेंद्र सांडिल ने बताया कि टीम 24 और 25 सितंबर को भूटान में होने वाली पहली इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेगी जिसके लिए टीम रवाना हो चुकी है उन्होंने बताया कि कड़े अ यास के बाद टीम रवाना हुई है उन्होंने उ मीद जताई है कि टीम प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश की झोली में कई मैडल डालेगी और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।